National crime today

No.1 News Portal of India

अमेठी: सांसद अमेठी द्वारा 4 व 5 सितंबर को ग्राम सुजानपुर व निगोहा में चौपाल के दौरान प्राप्त शिकायतों का कराया गया गुणवत्तापूर्ण निस्तारण।

Spread the love

अमेठी 07 सितंबर 2021, सांसद महोदया द्वारा दिनांक 4 व 5 सितंबर 2021 को जनपद भ्रमण के दौरान विकासखंड गौरीगंज के ग्राम पंचायत सुजानपुर में तथा विकासखंड बहादुरपुर की ग्राम पंचायत निगोहा में चौपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायतों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के निर्देश पर संबंधित उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा पुन: 6 सितंबर को संबंधित ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया गया। विकासखंड गौरीगंज के ग्राम सुजानपुर में सांसद महोदया के समक्ष आवास ना मिलने, बिजली से संबंधित समस्याएं, राशन कार्ड से संबंधित समस्याएं, राजस्व विभाग से संबंधित मामले तथा स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र के बगल में जलभराव की समस्या आदि शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनके निस्तारण हेतु सांसद महोदया द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में उप जिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्य 6 सितंबर को ग्राम ग्राम सुजानपुर पहुंचकर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के मामले में पंचायत सचिव को ग्राम के सभी मजरों में भेजकर पात्र लाभार्थियों को चिन्हित करते हुए सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, इसके साथ ही बिजली का ट्रांसफार्मर नीचे होने के कारण खतरे की स्थिति उत्पन्न होने के दृष्टिगत विद्युत विभाग के अधिकारियों से ट्रांसफार्मर ऊपर कराया गया, इसके साथ ही स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र के बगल में जलभराव को लेकर तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक तथा लेखपाल की टीम मौके पर भेजकर जल निकासी की समस्या दूर कराई गई, इसके अतिरिक्त चौपाल के दौरान समाज कल्याण विभाग से संबंधित वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन के 5-6 मामले प्राप्त हुए थे जिनका निस्तारण सुनिश्चित कराया गया, इसके साथ ही शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को 2 से 3 दिन के अंदर निस्तारण कर अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। वही निगाहों में सांसद महोदया से ग्रामीणों ने कोटेदार द्वारा राशन ना दिए जाने की शिकायत किया, जिसको लेकर उप जिलाधिकारी तिलोई योगेंद्र सिंह व अन्य अधिकारियों द्वारा जांच कराई गई तथा दोषी पाए जाने पर कोटेदार राम हरक की सरकारी राशन की दुकान को निलंबित कर दिया गया। इसके साथ हैं दिव्यांग द्वारा ट्राई साइकिल की मांग किए जाने पर तत्काल ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त अन्य शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सांसद महोदया के भ्रमण के दौरान जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं उनका तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए इसके साथ ही शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही करने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *