अमेठी: डेंगू, मलेरिया तथा अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु जनपद में चलाया जा रहा विशेष स्वच्छता अभियान
1 min read- प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा वार्डों में विशेष साफ-सफाई के साथ ही लोगों को किया जा रहा जागरूक।
- 606 टीमों द्वारा डोर टू डोर कराया जा रहा है सर्वे।
अमेठी 7 सितंबर 2021, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के निर्देशन में जनपद में डेंगू तथा अन्य संचारी रोगों की रोकथाम हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज विभाग तथा शहरी क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारियों द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस दौरान जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा वार्डों में विशेष साफ-सफाई कराई जा रही है, इसके साथ ही लोगों को डेंगू तथा संचारी रोगों के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा 606 टीमें गठित कर जनपद में डोर टू डोर सर्वे कराया जा रहा है, सर्वे के दौरान डेंगू, मलेरिया, दिमागी बुखार, कोविड संवेदीकरण, ज्वर पीड़ित व्यक्तियों तथा क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से छूटे 2 वर्ष के बच्चों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कोविड टीकाकरण की पहली खुराक ना प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करने की कार्यवाही की जा रही है, इसके साथ ही जन सामान्य को डेंगू, मलेरिया तथा अन्य संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि डेंगू तथा अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु अपने आसपास विशेष साफ सफाई रखें, घरों में कूलर, गमलों, पुराने टायरों इत्यादि में जमे जल को नियमित साफ करें, पानी उबालकर पियें, सभी लोग विशेषकर बच्चों को पूरी बांह की कमीज एवं फुल पैंट पहनाएं, घरों में मच्छरों से बचने हेतु मच्छरदानी, जाली का प्रयोग करें तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तथा कंट्रोल रूम नंबर- 05368-244002, 244003, 244499, 244011, 297006 पर संपर्क करें।