अमेठी के मीटर रीडर्स यूनियन ने अपनी मांगो को लेकर किया प्रदर्शन| बिलिंग कार्य पूर्ण रूप से बंद करने की दी चेतावनी|
1 min read
अमेठी| मामला अमेठी जनपद का है जहां मीटर रीडर्स ठेकदारी प्रथा के अन्तर्गत कार्वी डाटा मैनेजमेन्ट सर्विसेज के अन्तर्गत कार्य कर रहे है|
मीटर रीडर्स यूनियन का कहना है कि हम लोगों ने पिछले माह अपने पी.एफ. के लिये मांग की थी कि मीटर रीडर्स के पी.एफ. का रुपये पी.एफ. खाते मे जमा नही किया जा रहा है जबकि मटर रीडर्स की सैलरी से पी.एफ. का पसा प्रतिमाह कट लिया जाता है|
इस मामले मे कार्वी के उप महाप्रबंधक रमेश अवस्थी ने पत्र लिखकर विश्वास दिलाया था कि सितम्बर माह की ६ तारीख को भुगतान कर दिया जायेगा| मीटर रीडर्स यूनियन का कहना है कि आज ८ तारीख हो जाने के बाद भी किसी मीटर रीडर के खाते मे पी.एफ. का पैसा नही जमा किया गया जबकि कम्पनी का टेंडर माह अक्टूबर 2021 मे खतम हो रहा है|
इस बाबत नेशनल क्रइम टुडे के पत्रकार ने जब विद्दुत विभाग जनपद अमेठी के सर्वोच्च पदाधिकारी एस.ई. से बात करने का प्रयास किया गया तो बात नही हो सकी|