पत्रकार को भू-माफिया ने दी जान से मारने की धमकी
1 min readकहां की मुकदमा लिखाओगे तो जान से जाओगे-
और पत्रकारिता रह जाऐगी धरी की धरी-
अभी एक ही पत्रकार को मारा गया है-वो कुछ नहीं उखाड़ पाया- -अब तुम्हारी बारी-
कानपुर-2 माह बीतने को है अभी तक पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा—-
कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता ने 13-7-2021 को कमिश्नर साहब को लिखित प्रार्थना पत्र के जरिये अवगत करवाया कि मै 7 सितम्बर रात्री लगभग 9 बजे अपनी पल्सर मोटरसाईकिल से घर जा रहा था कि यसोदा नगर बाई पास पर भू- माफिया हसीनुजमा अंसारी द्बारा भेजे गये अपने दो बिना नम्बर बाईक सवार गुर्गो के द्बारा हमें रोक कर जान से मारने की धमकी थी।जिसके सम्बंध मैने प्रार्थना पत्र दिया था जो 14- 7-2021 को सम्बंधित थाना बाबू पुरवा में आ गया परंतु 2 माह बीतने के बाद अभी तक थानाअध्यक्ष देवेन्द्र विक्रम सिंह ने उस दबंग भू माफिया और उनके गुर्गो के खिलाफ ना तो मुकदमा लिखा गया और ना ही कोई कार्यवाही की।सिर्फ उस माफिया को दूरभाष से कहा कि थाने चले आवो नही तो मुकदमा लिख दूंगा।लेकिन दो माह बीतने को हो गया।वो दबंग भू माफिया खुले आम घूम रहा है और निरंतर बीच-बीच कई बार जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।परन्तु पुलिस उसका अब तक कुछ नही कर पायी है।जिसके चलते उसके इतने हौसले बुलन्द है कि वो कहता फिर रहा है कि इससे पूर्व एक पत्रकार को मारा था क्या कर लिया था उसने,ज्यादा पत्रकारिता का भूत तुमको चढे़गा तो तुम्हारा भी नम्बर अबकी लग जाऐगा।फिलहाल पुलिस के इस रवैये को देखते ऐसा लग रहा है सायद पुलिस को किसी बडी अप्रिय घटना का इन्तजार है।