October 14, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

अमेठी: किसान भाई करें सरसों की खेती- डॉ अशोक कुमार सिंह

1 min read
Spread the love

NCT अमेठी– कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा के कृषि वैज्ञानिक सदस्य विशेषज्ञ डॉ अशोक कुमार सिंह कहते हैं जिन्हें फरवरी माह में गन्ना अगेती सब्जियां और जनवरी में प्याज व लहसुन की खेती करना चाहते हैं ऐसे किसान अपने खेतों को खाली रखें उसके लिए सरसों की अगेती खेती काफी लाभदायक हो सकती है और वह अधिक मुनाफा हासिल कर सकते हैं श्री सिंह के मुताबिक इस तरह के खेत सितंबर से लेकर जनवरी तक खाली रहते हैं ऐसे में किसान भाई कम समय में पक कर तैयार हो जाने वाली भारतीय सरसों की अच्छी प्रजाति लगाकर अच्छी फसल पैदा कर सकते हैं इसके अलावा एक और किस्म है पूसा सरसों 27 इसे पकने में 110 से 115 दिन का समय लगता है,और प्रति हेक्टेयर 15. 5 क्विंटल तक पैदावार मिल जाती है,डॉ सिंह ने बताया कि इन सभी किस्मों के अलावा एक सबसे नवीनतम किस्म जिसका नाम है पूसा सरसो 28 यह 105 से 110 दिन में पक जाती है और 18 से 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर पैदावार हासिल होती है।श्री सिंह ने बताया कि इन सभी किस्मों को 15 सितंबर के आसपास बोवाई की जा सकती है और जनवरी के पहले हफ्ते तक इसकी कटाई हो जाती है अधिक उत्पादन होने वाली किस्म कृषि विशेषज्ञ श्री सिंह ने बताया कि किसान भाई पूसा सरसो 27 की अग्रणी अच्छी किस्म की खेती कर सकते हैं यह 110 दिन में पक कर तैयार हो जाती है और एक हेक्टेयर में 13. 5 कुंटल पैदावार मिलती है इसके अलावा पूसा तारक और पूसा महक किस्म की अगेती खेती हो सकती है यह दोनों किस्म में करीब 110 से 115 दिन में पक जाती हैं और प्रति हेक्टेयर औस्तन 15 से 20 क्विंटल पैदावार हासिल होती है उन्होंने एक और किस्म के बारे में जानकारी दी पूसा सरसो 25 जो सबसे कम समय 100 दिन में पक कर तैयार हो जाती है कि खेती कर किसान भाई अच्छी फसल पैदाकर अच्छी कमाई कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *