January 13, 2025

National crime today

No.1 News Portal of India

अमेठी: कार्यालय परिसर के लिए मकान किराये पर देने हेतु इच्छुक भवन स्वामी प्रस्ताव कराये उपलब्ध।

1 min read
Spread the love

NCT अमेठी। वीरेन्द्र कुमार, सह उत्पादन अधीक्षक ने बताया कि खादी उत्पादन केन्द्र, उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, राजा फत्तेपुर जनपद अमेठी को कार्यालय हेतु लगभग 800 वर्गफुट के मकान की तत्काल आवश्यकता है जिसमें कम से कम 3 कक्ष तथा शौचालय/स्थान का होना आवश्यक है। जिसके मकान किराया का भुगतान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार ही किया जायेगा। इच्छुक भवन स्वामी उक्त शर्तो के अधीन अपना प्रस्ताव अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में विज्ञप्ति के 15 दिवस के अन्दर उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, खादी उत्पादन केन्द्र, राजा फत्तेपुर अमेठी को प्रस्तुत कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से अथवा मोबाइल नम्बर 8112382427, 9450055153 पर सम्पर्क कर सूचना प्राप्त की जा सकती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *