थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टीअभियुक्त गिरफ्तार
1 min readSpread the love
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 10.09.2021 को उ0नि0 तनुज कुमार पाल चौकी प्रभारी इन्हौना थाना शिवरतनगंज मय हमराह द्वारा वाद संख्या 853/18धारा 138 एनआई एक्ट में वारण्टी अभियुक्त बृजेश दीक्षित पुत्र रामकुमार नि0 ग्राम चिलौली थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी को अभियुक्त को उसके घर से समय करीब 03:50 बजे प्रात: में गिरफ्तार किया गया । थाना शिवरतनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।