अमेठी: लूट की 04 अदद एंड्रायड फोन के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readलूट की 04 अदद एंड्रायड फोन के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार ।
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 10.09.2021 को व0उ0नि0 मिथिलेश कुमार सिंह थाना शिवरतनगंज हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 01 मोटर साइकिल पर सवार 03 अभियुक्त 1.राम अवस्थी पुत्र सन्तोष अवस्थी नि0 कस्बा शिवरतनंगज थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी 2.शिवेन्द्र सिंह उर्फ शीबू पुत्र कुंवर बहादुर सिंह नि0 ग्राम पिण्डारा थाना शिवरतनगंज 3.सौरभ अवस्थी पुत्र शैलेन्द्र अवस्थी नि0 कस्बा व थाना शिवरतनगंज को पेडारिया मोड़ के पास समय करीब 06:45 प्रात: गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त राम अवस्थी के कब्जे से लूट का 02 एन्ड्राइड मोबाइल फोन, अभियुक्त शिवेन्द्र सिंह उर्फ शीबू के कब्जे से लूट का 01 एन्ड्रायड फोन, सौरभ अवस्थी के कब्जे से 01 लूट का मोबाइल फोन बरामद हुआ । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि OPPO मोबाइल फोन को हम तीनों लोग इसी मोटरसाइकिल से 10 दिन पहले हैदरगढ़ रोड़ पर कुकहा रामपुर मोड़ के पास से एक व्यक्ति से छीन लिया था । इसी तरह अन्य मोबाइल फोन भी हम लोगों ने इसी मोटरसाइकिल भिन्न-भिन्न स्थानों व व्यक्तियों से छीन लिये थे । थाना शिवरतनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।