सोनू विधानसभा प्रभारी व राम सुन्दर यादव ब्लाक प्रभारी मनोनीत।

सपाइयों ने जताई खुशी।
रिपोर्ट – कुलदीप कुमार शुक्ल
बाजार शुकुल,अमेठी।सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव द्वारा सपा संगठन को और मजबूत बनाने व आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र के किशनी गांव निवासी समर्पित सपा कार्यकर्ता मुस्तजाबुद्दीन उर्फ सोनू अंसारी किशनी को जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र का सपा का विधानसभा प्रभारी जहाँ मनोनीत किया गया है वहीं क्षेत्र के पूरे गंगा अहीर खेममऊ गांव निवासी राम सुन्दर यादव को सपा का ब्लाक प्रभारी मनोनीत कर मनोनयन पत्र सौंपा गया है।क्षेत्र के सपा नेता रामहेत यादव,इजहार अहमद गुड्डू,रवि यादव,रामफेर यादव,महेन्द्र शुक्ला, रामधीरज यादव,हितेश यादव,कमर खान,भवानी मिश्रा आदि सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताते हुये खुशी जताई है।