थाना कमरौली पुलिस द्वारा चोरी के 13 मोबाइल फोन के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readजनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियो के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 11.09.2021 को थानाध्यक्ष शिवाकान्त पाण्डेय थाना कमरौली मय हमराह द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्त 1.मो0 शादाब पुत्र मो0 वसीम नि0 ग्राम मलाहन का पुरवा मजरे बनभरिया थाना कमरौली जनपद अमेठी 2. अली खांन पुत्र आरिफ खांन नि0 म0न0 सी 73 यूपीएसआईडीसी कालोनी थाना कमरौली जनपद अमेठी को संजय गांधी पॉलीटेक्निक गेट के पास से समय करीब 06:15 बजे प्रात: में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के कुल 13 अदद मोबाइल फोन बरामद हुए । अभियुक्तों से बरामद मोबाइल फोन के बारे में पूछने पर बताया कि हम दोनों लोग और मेरे साथी कुलदीप सरोज पुत्र नागेश्वर सरोज नि0 डी 118 यूपीएसआईडीसी कालोनी जनपद अमेठी, अलकमा पुत्र फुरकान व नसीम पुत्र मुस्तकीम निवासीगण ग्राम बतिया थाना शिवरतनगंज ने मिलकर लगभग 20-25 दिन पहले हादी मार्क रोड़ न0 01 व कठौरा से मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर चोरी किये थे । कुलदीप सरोज, अलकमा व नसीम घटना के बाद अपना सामान लेकर कहीं बाहर चले गये है । थाना कमरौली द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।