थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा चोरी की 02 अदद मोटरसाइकिल के साथ 01 गिरफ्तार
1 min readजनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 10.09.2021 को उ0नि0 साहब लाल थाना जगदीशपुर मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु/वाहन के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त गौस मोहम्मद पुत्र मुवार अली नि0 दक्खिन गांव मौजा कैमा थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी वर्तमान पता ग्राम कोछित थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी को बेचुगढ़ गांव के पास से समय करीब 01:15 दिन में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त से मोटरसाइकिल के बारे में पूछा तो बताया कि यह मोटरसाइकिस चोरी की है जिसकों मैनें खरगापुर थाना गोमती नगर से चोरी किया था । अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर से एक और मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट बिना नम्बर बरामद हुई जिसके बारे में रानीगंज क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया । थाना जगदीशपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।