राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के स्थापना दिवस के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पत्रकार और पुलिस एवं समाजसेवियो को करोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया

NCT अमेठी –राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के प्रदेश संयुक्त सचिव वसी उल्ला खान एवं प्रदेश सचिव डा.मलखान सिंह व नगर अध्यक्ष जायस जहीर अहमद द्वारा जनपद अमेठी के इन्हौना तिलोई जगदीशपुर और शुकुल बाजार क्षेत्र के पत्रकार गणों को कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही भाई जहीर द्बारा निःशुल्क मास्क वितरित किया गया।सम्मानित पत्रकार जितेन्द्र मिश्रा हिन्दुस्तान तिलोई,अग्निवेश मिश्रा दैनिक जागरण सिंहपुर,डब्बू शुक्ला जन संदेश तिलोई,वीरेन्द्र सिंह सहारा जीवन तिलोई,कुलदीप शुक्ला राष्टिय सहारा शुकुलबाजार,महेन्द्र शुक्ला हिन्दुस्तान शुकुलवाजार,राम धीरज यादव व्यूरो चीफ अमृत विचार अमेंठी,पवन कुमार मौर्या एनटीटीवी,उमेश विश्वकर्मा इंडिया आज तक,के साथ चौकी प्रभारी इन्हौना तनुज कुमार पाल तथा समाज सेवी दिनेश सिंह को कोरोना वारियर्स के रूप में प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर मु.नदीम,राम लखन,रमेश सोनी,अखिलेश कुमार,राम कुमार,रमेश कुमार,आदि लोग मौजूद रहे।।