पीड़ित परिवार के घर पहुंची प्रियंका गांधी -इलाज कराने का दिया भरोसा।
1 min readSpread the love
अमेंठी- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी देर रात टोडरपुर गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिली और इलाज करवाने का भरोसा दिलाया। मोहनगंज क्षेत्र के टोडरपुर मजरे जमरूवा में बीती 6 सितंबर को बारिश मैं कच्ची दीवार के गिरने से मलबे में दबकर सत्यम सतीश व दिव्यांशी की मौत हो गई थी ।इस हृदय विदारक घटना की जानकारी श्रीमती गांधी को मिलने पर रविवार देर रात पीड़ित परिवारों के घर पहुंची और शोक संवेदना व्यक्त की।साथ ही इलाज के लिए जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल व सुनीता सिंह का नाम सुझाया। श्रीमती प्रियंका गांधी के साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह, राकेश मिश्रा ,दुर्गेश दिक्षित आदि लोग के साथ रहे हैं