अमेठी: पुलिस ने गुमशुदा बालक को कुछ ही घंटों में ढूंढ कर परिजनों को सौंपा
1 min readअमेंठी-थाना शिवरतन गंज पुलिस ने गांव पूरे सूबेदार मजरे रामपुर पवारा से गुमशुदा बालक को 5 घंटे के अंदर तलाश कर परिजनों को सौंप दिया ।गुमशुदा बालक के मिलते ही परिजन खुशी से झूम उठे ।क्षेत्र के गांव सूबेदार का पुरवा मजरे रामपुर दपवारा निवासी लक्ष्मण पुत्र हरिद्वार यादव की लिखित तहरीर पर उनके 11 वर्षीय पुत्र रविशंकर के गुमशुदा होने की सूचना पर तत्काल मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे के सर्वेक्षण में गुमशुदा बालक की बरामद करने के लिए टीम बनाई गई ।टीम ने सक्रियता दिखाते हुए गुमशुदा बालक को ग्राम पुरे सूचित मजरे कोलवा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी से उसके मौसी के गांव से बरामद किया।जो बिना बताऐ घर से चला गया था।थानाअध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुमशुदा बालक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।बालक के परिजनों ने थाना पुलिस का आभार व्यक्त किया।