अमेठी: थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ एक गिरफ्तार

थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार ।
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 13.09.2021 को उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा थाना संग्रामपुर द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक मोटरसाइकिल यूपी 44 डी 6118 पर सवार अभियुक्त अनुराग यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद यादव नि0 पूरे मुरार शहरी थाना अमेठी जनपद अमेठी को विश्वकर्मा फर्नीचर की दुकान के पास से समय करीब 05:10 शाम में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर दिखा न सका । थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।