अमेठी: गुमशुदा बालक को थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते तलाश कर परिजनो को सुपुर्द किया
1 min readगुमशुदा बालक को थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते तलाश कर परिजनो को सुपुर्द किया
दिनांक 11.09.2021 को वादी श्री रमेश कुमार पुत्र रामनारायण नि0 महेशपुर मजरे महिया सिन्दुरिया थाना शिवरतनगंज की लिखित तहरीर पर उनके 12 वर्षीय पुत्र अजेन्द्र कुमार के गुमशुदा होने की सूचना पर तत्काल मु0अ0सं0 227/21 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण में गुमशुदा बालक की बरामदगी हेतु टीम बनायी गयी । टीम सक्रिय होकर आसपास के गांव व अन्य जगहों पर तलाश करना शुरू कर दी तथा सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्रसारित किया गया । टीम द्वारा उपरोक्त गुमशुदा को दिनांक 13.09.2021 को जनपद सीतापुर से सकुशल बरामद किया, जो अपनी मर्जी से बिना घर वालों को बताये बस से सीतापुर चला गया था । गुमशुदा को सकुशल उसके परिवारीजन के सुपुर्द किया गया । गुमशुदा के परिवारीजन व गांव के लोग पुलिस को धन्यवाद दिए ।