भारी बारिश ने मचाई तबाही- पानी से डूब गये घर-ढहने की भी अशंका
1 min readSpread the love
भारी बारिश ने मचाई तबाही-
पानी से डूब गये घर-ढहने की भी अशंका।
इन्हौना और आजादपुर में तालाबों को पाटने के चलते उत्पन्न हुई भीषण समस्या-
क्षेत्रिय लेखपालो ने तालाब पर अतिक्रमण करने वालो को कई बार चेतावनी के साथ सक्ती की होती तो ऐसी स्थिति नही होती।
अमेंठी-भारी बारिश के चलते ढूबे घर और- घर ढह जाने की स्थित में आ चुके है जिसका सबसे मुख्य कारण तालाबो पर दवंगो द्बारा कब्जा कर घर बना लेना,जिसे हल्का लेकपालो ने दवंग कब्जेदारो पर कायदे से सक्ती की होती तो यह समस्या सायद उत्पन्न न होती।आजादपुर के दुल्हिन पुरवा पूरा गांव ढूब चुका है क्योकि गांव के तीन तालाब पाटकर ऊंची बिल्डिगं बन चुकी है।जो हल्का लेकपाल के संज्ञान मे भी है ।फिलहाल इन्हौना प्रधान प्रतिनिधि द्बारा पानी निकासी की व्यावस्था की जा रही है।ग्रामीणो ने तहसील प्रशासन से मदद की गुहार की है।