अमेठी: सुनीता बनी व्यापार मंडल महिला प्रकोष्ठ की जिला प्रभारी
1 min readSpread the love
जगदीशपुर। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी राजेश अग्रहरि ने उतेलवा की सुनीता विश्वास को महिला प्रकोष्ठ व्यपार मंडल का जिला प्रभारी मनोनीत किया है ।मनोनीत जिला प्रभारी ने बताया संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन करूंगी और संगठन को मजबूत करने का काम करूंगी उनके मनोनयन पर नागेन्द्र तिवारी, सुमन यादव ,सरिता, राहुल लोहिया ,मीरा देवी, ह्रदेशअवस्थी, चंद्रकांत शर्मा ,दिनेश लोधी ने खुशी जताई है।