अमेठी: कमरौली पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readSpread the love
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियो के धर पकड़ हेतु चलाये जा अभियान के क्रम में आज दिनांक 18.09.2021 को उ0नि0 राजेश कुमार गौड़ मय हमराह द्वारा तालाश वांछित देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर वाद संख्या 33/15 मु0अ0सं0 27/15 धारा 354 क भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट में वारण्टी अभियुक्त सैयद नट पुत्र भूखन नि0 हसनगंज मजरे कौठरा थाना कमरौली जनपद अमेठी समय करीब 06:25 बजे प्रात: गिरफ्तार किया गया । थाना कमरौली द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।