अमेठी: आवास न मिलने से बारिश में ढहा कच्चा घर,खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हुआ परिवार
1 min read-
आवास न मिलने से बारिश में ढहा कच्चा घर,खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हुआ परिवार।
-
छप्पर व तिरपाल के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर है परिवार।
-
पात्र होने के बाद भी नही मिल सका था आवास का लाभ।
रिपोर्ट-कुलदीप शुक्ला “एडवोकेट”
बाजार शुकुल,अमेठी।अन्त्योदय का विकास एवं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े ब्यक्ति तक विकास पहुंचाने के सरकार के बड़े बड़े दावे जिम्मेदार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते महज कागजो तक ही सीमित होकर रह गया है।जिसके चलते जहाँ पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण का लाभ नही मिल सका है वहीं अपात्रों को योजनाओं का लाभ पहुंचाकर जिम्मेदारों द्वारा इति श्री कर ली गयी।
बानगी के रूप में क्षेत्र के पूरे शुक्लन गांव निवासी भारत पुत्र सम्पत का घर कच्चा एवं जर्जर होने व पात्र होने के बाद भी सरकारी आवास योजना का लाभ नही दिया गया है जिसके चलते दो दिन हुई मूसलाधार झमाझम बारिश से पूरे शुक्लन गांव निवासी भारत पुत्र सम्पत का पूरा कच्चा घर गिर गया जिससे पूरा परिवार छप्पर तिरपाल व खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर है।पूरे शुक्लन गांव निवासी भारत पुत्र सम्पत कहते हैं कि ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव से कई बार आवास के लिए कहा गया परन्तु ध्यान नही दिया गया।बारिश से पूरा कच्चा मकान ढह गया है जिससे अब पूरा परिवार तिरपाल व खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर हैं।इस सम्बंध में राजस्व लेखपाल के के श्रीवास्तव ने बताया कि जानकारी मिली है उचित कदम उठाये जायेंगे।