अमेठी: थाना जामों पुलिस द्वारा चोरी के 01 इनवर्टर व बैटरा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार ।
1 min readSpread the love
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 21.09.2021 को उ0नि0 श्रीपति यादव थाना जामों मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गजेन्द्र पाण्डेय पुत्र राम कुमार पाण्डेय नि0 ग्राम टोडरपुर मजरे जमुरवा थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को बसंतपुर तिराहा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त गजेन्द्र पाण्डेय के कब्जे से चोरी का 01 अदद इनवर्टर व बैटरा बरामद हुआ । बरामद सामान के बारे में पूछने पर अभियुक्त ने बताया कि यह इनवर्टर व बैटरा चोरी का है जिसको मैनें अपने साथी के साथ मिलकर शंकरगंज थानाक्षेत्र मोहनगंज से चुराया था । थाना जामों द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।