अमेठी: समाजवादी पार्टी युवजन सभा संगठन समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
1 min readउत्तर प्रदेश की जनता को 2022 विधानसभा चुनाव का इंतजार बनेगी अबकी बार सपा सरकार- सुमित यादव राजा
अमेठी- समाजवादी पार्टी जिला मुख्यालय गौरीगंज पार्टी कार्यालय पर युवजन सभा संगठन विस्तार एवं समीक्षा बैठक हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व प्रभारी प्रदेश सचिव सुमित यादव ‘राजा’ रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष फरहान अनवर खान ने तेजतर्रार शब्दों से किया तथा इस मौके पर कई लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। प्रदेश सचिव सुमित यादव ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी में हुए विकास कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने और चुनें हुए सपा प्रत्याशी की हर सम्भव मदद करने व अपने-अपने बूथ मज़बूत करने का अनुरोध किया। वहीं जिलाध्यक्ष शमशाद खान जायसी ने जिला कार्यकारिणी सूची प्रभारी सुमित यादव को सौंपते हुए सभी पदाधिकारियों का परिचय करवाया साथ ही नये पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते मौलाना गुफरान अहमद ने कहा कि प्रदेश में सपा की हवा तेज़ी से चल रही है जनता इस बार भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बेताब है। लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष सुबेदार यादव ने कहा कि सपा सरकार में बेशुमार विकास कार्य हुए हैं वर्तमान सरकार उन्ही विकास कार्यो का फीता काटने और उद्घाटन का दोबारा उद्घाटन करने का काम कर रही। वही यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने उपस्थित सपाइयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की जुमलेबाजी और झूठे को जनता खूब अच्छे से समझ गई तथा इस बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने को बेताब है। इस मौके पर छात्रसभा जिलाध्यक्ष कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला महासचिव अरविंद यादव, जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव, जिला सचिव सैय्यद यासीन, जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद रहबर सिद्दीकी, जिला सचिव जावेद अहमद, जिला सचिव जियाउद्दीन, पिन्टू यादव, दीपक यदुवंसी, दानिश मंसूरी, संदीप यादव, मोहम्मद अहमद, शिव पूजन यादव, जिला पंचायत सदस्य विकास यादव, सोनू यादव आदि सपा फ्रंटल पदाधिकारी मौजूद रहे।