अमेठी: होम्योपैथी दवाओं का आयुष मेले में किया गया वितरण।
1 min read● होम्योपैथी दवाओं का आयुष मेले में किया गया वितरण
अमेठी-राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय जनपद अमेठी के आदेशानुसार तिलोई में निशुल्क आयुष मेला एवं पोषण माह का आयोजन कम्पोजिट विद्यालय भिलाई कला में किया गया। मेले का आयोजन प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद अशरफ व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह के प्रथम प्रयास से संपन्न हुआ इस मेले में डॉ गोपाल सिन्हा द्वारा लगभग 300 मरीजों को देखा गया।जिसमें गर्भवती महिलाओं को पोषण से संबंधित खानपान की जानकारी दी गई।महिलाओं को फेरम फॉस 6x कैलकेरिया 6x बायोकेमिक दवाई आयरन कैल्शियम के रूप में दिया गया मेले में प्रभारी पतंजलि योग समिति अमेंठी के बृजेश कुमार सिंह व एआरपी तिलोई हेमंत चौधरी सर्वेश कुमार शुक्ला का विशेष योगदान रहा इसके साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चे बीडीसी आदि लोग मौजूद है।