25 हजार रुपये का ईनामिया व लूट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read25 हजार रुपये का ईनामिया व लूट के अभियोग में वांछित अभियुक्त 01 अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व लूट के 3700 रु0 नगद, एक आदद पैन कार्ड के साथ गिरफ्तार
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 23.09.2021 को प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह थाना शिवरतनगंज, उ0नि0 घनश्याम यादव एसटीएफ लखनऊ मय टीम व एसओजी प्रभारी अमेठी विनोद कुमार यादव हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0197/21 धारा 394 भादवि व मु0अ0सं0 205/21 धारा 307 भादवि थाना शिवरतनगंज मे वांछित व ईनामिया अभियुक्त विजय विक्रम सिंह उर्फ राहुल सिंह पुत्र स्व0 सुमन बहादुर सिंह नि0 पूरे अमेठियन मजरे भवानीपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी को सहादतगंज चौराह अहोरवा भवानी मार्ग के पास से समय 05:10 बजे सुबह में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व लूट का 3700 रुपये, एक आदद पैन कार्ड बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त 25,000/ रुपये का ईनामिया व हिस्ट्रीशीटर है । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 21.08.2021 को सगरापुर के पास से एक व्यक्ति से गोली मारकर अपने साथी अविनाश गौतम के साथ 32000/ रु0, पैनकार्ड, आधारकार्ड लूट लिया था । बरामद रुपये व पैनकार्ड उसी लूट के है, शेष रुपये खर्च हो गया । अभियुक्त अविनाश गौतम पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । थाना शिवरतनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।