मिशन शक्ति :: नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन
1 min readमिशन शक्ति ::
नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन
आज दिनांक 25.09.2021 को “मिशन शक्ति”अभियान के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के प्रति जनपदअमेठी में महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से इण्डोगल्फ फर्टीलाइजर्स थाना कमरौली में मिशन शक्ति व महिला सशक्तीकरण के तत्वधान में गोष्ठी कर आयोजन किया गया । जिसमें पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह द्वारा अपने संबोधन में महिलाओं/बालिकाओं को महिला शिक्षा, सुरक्षा, अधिकार व आत्मरक्षा पर विषेश जोर देकर जागरूक किया गया । आपात स्थिति में आप पुलिस आपातकालीन सेवा 112 पर फोन करने हेतु बताया गया । तथा महिलाओं/ बालिकाओं को 1090-वीमेन पॅावर लाइन,181-महिला हेल्प लाइन,108-एम्बुलेंस सेवा,1076 -मुख्यमंत्रीहेल्पलाइन,112-पुलिस आपातकालीन सेवा,1098-चाइल्ड लाइऩ,102-स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में जागरूक किया गया । प्रत्येक थानों पर महिला शिकायतकर्ता के लिए स्थापित “महिला हेल्प डेस्क” के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी,जहाँ पर कोई भी महिला/बालिका अपनी शिकायत गोपनीय तरीके से दर्ज करा सकती है । कार्यक्रम के अन्त मे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिव्यांग जनों को वस्त्र तथा महिलाओं को सिलाई मशीन व जीवकोपार्जन संबंधी अन्य आवश्यक वस्तु प्रदान किये गये ।