बादशाह बने भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अमेठी के कोषाध्यक्ष
1 min readबादशाह बने भाजपा
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अमेंठी के कोषाध्यक्ष-भाजपा की ही बनाऐगी 2022 में उत्तर प्रदेश में सरकार-भाई एखलाख
अमेंठी-यूपी में भाजपा ने 2022 के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सबका साथ सबके विकाश को दृष्टिगत रखते हुए अल्पसंख्यक समाज को जिस सालीनता के साथ जोड़ने काम भाजपा कर रही है उससे विरोधी दलो को सबक लेना चाहिए जो बीजेपी को अल्पसंख्याको का विरोधी बताकर समाज को द्रिगभ्रामित करने का प्रयास कर रही है।भाजपा अल्पसंख्यक क्षेत्तिय मंत्री काशी प्रांत मु0 एखलाख ने अमेंठी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पद पर मु0 कलीम उर्फ बादशाह को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्ति के अवशर पर कहा कि विरोधी पार्टिया समाज को चाहे जितना भ्रामित कर ले अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी।इन्हौना निवासी बादशाह खान ने अपने मनोनयन के अवसर पर अध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापित हुए उपस्थित लोगो का आभार व्यक्त करते हुए विस्वाश दिलाया कि सबका हित और विकाश की ओर ले जाने और समाज को उत्थान की तरफ कोई पार्टी ले जा सकती है, तो वो भारतीय जनता पार्टी है मह इसे जिताने के लिए बूथ तक मजबूत करने में कोई कसर नही छोडेंगे।उक्त अवशर पर साहबदीन,रमेश कुमार,राम कुमार,इसरार अहमद उर्फ चिनगी भाई,जीत बहादुर सिंह,राम लखन,अखिलेश कुमार,आलम भाई,सानू भाई आदि ने एक दूसरे का मुँह मीठा कराकर बधाई दी।