जेल से रहा हुये जगदीशपुर ब्लाक प्रमुख राजेश विक्रम सिंह आज अपने कर्मभूमि क्षेत्र मे पहुँचेंगे
1 min readSpread the love
रिपोर्ट:- उत्तम सिंह एड०
NCT अमेठी| जनपद अमेठी के ब्लाक जगदीशपुर निवासी गूँगेमऊ राजेश विक्रम सिंह आगरा जेल मे निरुद्ध थे अब जेल से रिहा होकर अपने और अपनो के बीच मुलिते जुलते अपने घर पहुँचे| बताते चले कि राजेश विक्रर सिंह बेहत शांति पूर्वक अपने आवास पहुँचे जहां लोग स्वागत करने व मिलने के लिये पहले से ही बैठे थे| दूर दराज से लोग आये थे और अपने नेता से मिलकर काफी गदगद हुये| अपने कर्मभूमि क्षेत्र आज 10 बजे से स्वागत का कार्यक्रम चिलौली से लेकर जगदीशपुर तक है | बीच-बीच मे निश्चित स्थान चिलौली इन्हौना औ०क्षे० जगदीशपुर हारीमऊ गूँगेमऊ मे अपने नेता भाई बन्धु का स्वागत करेंगे| उसके बाद ही अपने पैतृक आवास गूँगेमऊ जायेंगे |