अमेठी: विकासखंड संग्रामपुर की ग्राम पंचायत गडेरी प्राथमिक विद्यालय बनपुरवा में हुई घटना का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान
1 min readविकासखंड संग्रामपुर की ग्राम पंचायत गडेरी प्राथमिक विद्यालय बनपुरवा में हुई घटना का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान।
दोषी प्रधानाध्यापिका को तत्काल निलंबित करते हुए दर्ज कराई गई एफ0आई0आर0।
अमेठी 29 सितंबर 2021,विकासखंड संग्रामपुर की ग्राम पंचायत गडेरी के प्राथमिक विद्यालय बनपुरवा की प्रधानाध्यापिका श्रीमती कुसुम सोनी द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाले दलित बच्चों को भोजन परोसने में दलित बच्चों की अलग पंक्ति बनाने, उनके प्रति सामाजिक भेदभाव करने की शिकायत संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी श्री अरुण अरुण कुमार ने तत्काल प्रकरण की जांच करने तथा दोषी प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए। जिसके क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त प्रकरण की जांच की गई तथा दोषी पाए जाने पर संबंधित प्रधानाध्यापिका को तत्काल निलंबित करते हुए संग्रामपुर थाने में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम 1989 (संशोधन 2015) की धारा 3(2)(va) के अंतर्गत एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गई है।