भवानी सेवा संस्था ने असहाय, वृद्धजनों को किया सम्मानित
1 min readअमेठी- भवानी जन सेवा संस्थान द्वारा नगर पालिका गौरीगंज के वार्ड नंबर 14 में असहाय वृद्धजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत के साथ संचालक संजय पांडे ने किया,आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनसेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। संस्था की अध्यक्ष श्रीमती लीला मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि असहाय, वृद्धजनों की सेवा करने से आत्म विश्वास मजबूत होता है,नेक काम करने का प्रयास सभी को करना चाहिए। बुजुर्ग महिलाओं को अंग वस्त्र भेंट कर , संस्था के संस्थापक अखिलेश कुमार मिश्र ने कहा माता पिता की प्रेरणा से यह सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ , मैं हमेशा जनसेवा करने का प्रयास करता रहूंगा ।इस अवसर ब्रजेश दूबे, रामप्रकाश मिश्र, रामदेव मिश्र , बद्री विशाल मिश्रा बजरंग मिश्र सुधीर कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।