हाइड्रा और पिक अप की जोरदार टक्कर में पिता-पुत्र की मौत
1 min readSpread the love
अमेठी -जनपद के शुकुल बाजार थाना अंतर्गत सत्थिन गांव निवासी मुन्ना अली व उनका पुत्र राजा बाबू सुबह पिकप से मिट्टी के बर्तन लादकर आगरा एक्सप्रेस वे से बाजार जा रहे थे कि हैदरगढ़ के नजदीक हैडरा से जोरदार हुई टक्कर मे पिता पुत्र की मोत हो गयी और गाडी के परखच्चे उड गये।स्थानिय लोगो की सूचना पर पहुची हैदरगढ़ पलिस ने घटना की जांच पडताल शुरू कर दी।वही गांव मे मृतको की सूचना पहुंचते ही कोहराम सा मच गया।इस दर्दनाक घटना से पूरा गांव गम के माहौल मे डूब गया।