October 14, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

अमेठी: सपा युवजन सभा पदाधिकारियों ने लखीमपुर में किसानों व शहीद पत्रकार को कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धान्जलि।

1 min read
Spread the love

अमेठी- समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरि के आदेश पर जिलाध्यक्ष शमशाद खान जायसी ने लखीमपुर खीरी में किसानों व शहीद पत्रकार की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए युवजन सभा कार्यालय बस स्टाप से मलिक मोहम्मद जायसी स्मारक तक निकाला कैंडल मार्च। इस मौके पर युवजन सभा जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद रहबर सिद्दीकी ने बताया कि जिले की सभी विधानसभा में युवजन सभा पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार लखीमपुर खीरी में हुई दुखद घटना पर कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धान्जलि दी। जिसमें अरविंद यादव बब्लू, जियाउद्दीन सिद्दीकी, गयादीन मौर्या, मो० वसीम, संतोष यादव, निजामुद्दीन, गौरव सोनकर, फरीद खान, तौफीक, पंकज यादव, अमरोज अंसारी, इकबाल अंसारी ने जायस नगर में तथा कमल यादव, जियालाल यादव, धर्मेन्द्र यादव, अंकुर यादव, समर जीत, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, अजय सिंह, घनश्याम यादव, कृष्ण कुमार आदि ने जगदीशपुर बल्दीराय ब्लाक एवं संदीप यादव सुबेदार यादव, धीरज यादव, लवकुश, संतोष, भोला यादव विकास, राजू ने गौरीगंज में शमशाद खान जायसी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल कर विनम्र श्रद्धान्जलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *