अमेठी: इन्हौना चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान में दस लापरवाह वाहनो का पुलिस ने किया चालान-वसूले दस हजार
1 min readSpread the love
अमेंठी- थाना शिवरतनगंज के चौकी इन्हौना के चौराहे पर पुलिस द्वारा लगाए गए सघन चेकिंग अभियान में बिना मास्क के वाहन चालकों का किया गया चालान,जिसमें दो पहिया चार पहिया के 10 वाहनों का चालान करते हुए ₹10000 की राजस्व वसूली की।सब इन्सपेक्टर मिथलेश सिंह व चौकी प्रभारी तनुज कुमार पाल मै हमराही सिपाहियो के साथ इन्हौना चौराहे पर चेकिंग के दौरान लापरवाह बिना मास्क के वाहन चालको का चालन करते हुए निर्देश दिया आगे लापरवाही की तो दूने का चालान काटा जाऐगा।