अमेठी: जनपद की सीमा के अंदर कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टि अपर जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
1 min read
अमेठी 11 अक्टूबर 2021,अपर जिलाधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट(वि./रा.) एसपी सिंह ने बताया कि किसान संगठनों द्वारा घोषित कार्यक्रम एवं नवरात्रि/ दुर्गा पूजा के विभिन्न कार्यक्रमों में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के दृष्टिगत जनपद की संपूर्ण सीमा क्षेत्र के अंतर्गत शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु समस्त उपजिला मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी व अधीनस्थ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। स्वयं किसान नेताओं से संवाद स्थापित करें एवं संवेदनशील स्थानों पर भीड़ भाड़ इकट्ठा ना हो इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा बल लगाए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने दुर्गा पूजा/नवरात्र के धार्मिक कार्यक्रमों के दृष्टिगत जनपद में पुलिस बल को मोबाइल करने का निर्देश दिया तथा समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी को क्षेत्र में भ्रमण करते रहने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जनपद से लगे बॉर्डर निकटवर्ती जनपदों के अधिकारियों से वार्ता कर कानून व्यवस्था की स्थिति को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों के माध्यम से लोगों का इकट्ठा होना संभावित है ऐसे संबंधित मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु बैरियर स्थापित करें ताकि भीड़भाड़ इकट्ठी ना हो सके। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी किसान संगठन के प्रतिनिधियों से वार्ता कर कहीं भी ऐसा आयोजन ना करने हेतु अनुरोध करें जिससे कि कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा हो अथवा शरारती तत्वों द्वारा विरोध किया जाए, उन्हें पहले से ही चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखें जिससे कि कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट अथवा संवेदनशीलता न बढ़े इस हेतु स्थानीय स्तर पर मीडिया से समन्वय बनाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से जिलाधिकारी महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अधोहस्ताक्षरी को भी तुरंत अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करें उक्त के संबंध में यह हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी व, ऐसा करते पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।