अमेठी: जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी।
1 min readजिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी।
अमेठी 11 अक्टूबर 2021, आबकारी आयुक्त, उ०प्र० एवं जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के आदेशों के क्रम में अवैध मदिरा के निर्माण/परिवहन/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज दिनांक-11/10/2021 को जिला आबकारी अधिकारी, अमेठी के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक,तिलोई वंदना केसरवानी, पिंगाक्ष त्रिपाठी, आबकारी निरीक्षक, प्रवर्तन 1,अयोध्या तथा अधीनस्थ स्टाफ प्रवर्तन 1,अयोध्या व जनपद अमेठी द्वारा तहसील तिलोई के ग्राम खैरहना,ग्राम पनवरी थाना फुरसतगंज व ग्राम हथवा थाना जायस मे संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी गयीl दबिश की कार्यवाही में कुल 44 लीटर अवैध शराब,900 किलो लहन बरामद किया गया तथा 05 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत पंजीकृत किये गए। स्थानीय नागरिकों को नकली शराब के उपभोग न करने हेतु जागरूक भी किया गया व लोगों से अवैध शराब के निर्माण/बिक्री/ भंडारण/ परिवहन आदि की सूचना तत्काल देने की अपील भी की गयी।