कांग्रेस महासचिव द्बारा महिलाओं को 40 फीशदी आरक्षण देने के ऐलान पर कांग्रेसियों में हर्ष
1 min readकांग्रेस महासचिव द्बारा महिलाओं को 40 फीशदी आरक्षण देने के ऐलान पर कांग्रेसियों में हर्ष ।।
कांग्रेश एक नई पारी खेलने के मूड में =विपक्षियो ने इसे सिर्फ राजनैतिक सगूफा बताया।
लखनऊ -कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महिलाओं को 40 फ़ीसदी आरक्षण देने को लेकर सभी राजनीतिक दलो को चौंका दिया।हालांकि इस मुद्दे पर ज्यादा गौर और गंभीरता से विश्लेषण की दरकार है क्योंकि यह लाइन सीधे तौर पर खुद प्रियंका गांधी ने कही है।अन्य किसी बडे़ स्तर के नेताओ का कोई ऐसा बयान सामने नही आया है।इसलिए यह सवाल उठना भी स्वाभाविक है कि महिलाओं को 40 फ़ीसदी टिकट की गूंज कितनी दूर तक और देर तक रहेगी,कांग्रेसी जन इस राजनीतिक चाल को गेम चेंजर मान रहे है जबकि अन्य राजनीतिक दल इससे सिर्फ राजनीतिक शगूफा बता रहे हैं।फिलहाल आगामी चुनाव में इस फैसले से पार्रटी को कितना लाभ मिलेगा वो तो कोई नही जानता,लेकिन जो भी हो कांग्रेशीजन इस फैसले से काफी खुस नजर आ रहे है।