अमेठी: विद्युत विभाग की बढ़ती शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन को लिखा पत्र।
1 min readविद्युत विभाग की बढ़ती शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन को लिखा पत्र।
अमेठी | DM श्री अरुण कुमार ने बताया कि विगत कई माह से जनपद अमेठी में जनसुनवाई, संपूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस, आईजीआरएस इत्यादि विभिन्न माध्यमों से जन सामान्य द्वारा बिजली विभाग की ओर से की जाने वाली लापरवाही एवं अनियमितता संबंधी अत्यधिक शिकायतें प्राप्त हो रहीं हैं, प्राप्त शिकायतों की जांच संबंधित विद्युत खंडों के अधिशासी अभियंता द्वारा कराई गई, जिसका परीक्षण मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से कराया गया जिसमें पाया गया कि जन शिकायतें मीटर रीडर की लापरवाही से विद्युत बिल की गलत रीडिंग के कारण, विद्युत विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा अनुश्रवण व पर्यवेक्षणीय दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से नहीं करने के कारण उत्पन्न हुई है, जो अत्यंत चिंता का विषय है। इसके कारण जहां एक और जन शिकायतों में वृद्धि हो रही है वहीं दूसरी और जनता में असंतोष की भावना बढ़ने के साथ ही प्रशासन की छवि भी धूमिल हो रही है।जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग की बढ़ती शिकायतों को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को कई बार निर्देश दिए जा चुके हैं परंतु विभाग की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं हो रहा है और ना ही वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही की गई है। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध यथोचित कड़ी कार्यवाही करने के लिए शासन को पत्र भेजा है, जिससे कि जन सामान्य की शिकायतों के निवारण में विद्युत विभाग के अधिकारियों के अंदर गंभीरता का भाव उत्पन्न हो एवं भविष्य में इस प्रकार की जन शिकायतों में कमी आ सके एवं शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व ससमय किया जा सके।