अमेठी: अस्थाई गौवंश आश्रय स्थलों के निर्माण में लापरवाही बरतने पर 4 खंड विकास अधिकारियों के माह अक्टूबर के वेतन पर जिलाधिकारी ने लगाई रोक।
1 min readअस्थाई गौवंश आश्रय स्थलों के निर्माण में लापरवाही बरतने पर 4 खंड विकास अधिकारियों के माह अक्टूबर के वेतन पर जिलाधिकारी ने लगाई रोक।
अमेठी | जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने बताया कि जनपद अमेठी में निराश्रित बेसहारा गोवंशों को संरक्षित करने हेतु प्रत्येक विकास खंड स्तर पर दो-दो अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों के निर्माण के संबंध में जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारियों को पूर्व में निर्देशित किया गया था, परंतु 18 अक्टूबर को की गई बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि जनपद में अभी भी 8 स्थानों पर अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल पूर्ण नहीं है जिनमें विकासखंड अमेठी के ग्राम पंचायत गड़ेरी, संग्रामपुर के चंडेरिया व गोरखापुर, विकासखंड जामो में वर्रा, विकासखंड भेटुआ में हरीपुर व गैरिकपुर विकासखंड भादर में लहना और विकासखंड बहादुरपुर की ग्राम पंचायत बघेल में अभी तक गोवंश आश्रय स्थल पूर्ण नहीं है। उक्त गोवंश आश्रय स्थलों के निर्माण व संचालन को लेकर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कई बार निर्देश दिए गए परंतु संबंधित खंड विकास अधिकारियों द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशों एवं निर्देशों की अवहेलना, अनियमितता, अनुशासनहीनता एवं शासन के प्राथमिकता के कार्यों में लापरवाही की गई, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए खंड विकास अधिकारी अमेठी व संग्रामपुर विजय कुमार अस्थाना, खंड विकास अधिकारी जामों राजीव गुप्ता, खंड विकास अधिकारी भेटुआ व भादर हरिश्चंद्र सिंह तथा खंड विकास अधिकारी बहादुरपुर राजेश कुमार शर्मा का माह अक्टूबर का वेतन रोकने के साथ ही उपरोक्त गोवंश आश्रय स्थल का निर्माण कार्य 15 दिवस में पूर्ण नहीं होने की दशा में विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।