अमेठी: सिंहपुर क्षेत्र में आंधी पानी से नष्ट हुई किसान की फसलो का निरीक्षण घर बैठे कर रहे राजस्व निरीक्षक।

सिंहपुर क्षेत्र में आंधी पानी से नष्ट हुई किसान की फसलो का निरीक्षण घर बैठे कर रहे राजस्व निरीक्षक।
आगामी चुनाव की होड़ में सभी दल जनता को दिखा रहे झूठे सपने-किसानो की बर्बादी से किसी दलो का नही कोई लेना देना।।
चकरोड मार्ग से जुड़े नाले को दबंगों द्वारा पाठ लेने के चलते खेतो मे हो रहा जलभराव फसलों के नष्ट होने का बना कारण|
Editor-in-chief:- Dr. Malkhan Singh
अमेठी -ब्लॉक सिंहपुर क्षेत्र के आजादपुर ग्राम सभा के पूरे दुल्हिन का पुरवा जाने वाले चक रोड मार्ग से जुड़े सैकड़ों बीघा धान की फसल तेज आंधी पानी के चलते चलते गिर कर नष्ट हो गई है तथा खेतों में जलभरा फसलों के नष्ट होने का कारण बन गई,दुल्हिन पुरवा गांव के किसान समर बहादुर सिंह,रामकेवल पाल, मनोज कुमार सिंह,अरुण सिंह,उत्तम सिंह,नरोत्तम सिह,गुरुप्रसाद, गुरु वक्स, दौलत,जगन्नाथ आदि किसानों ने बताया कि पुष्तो से चकरोड मार्ग के बगल से नाला हुआ करता था जो राष्ट्रीय राजमार्ग के नाले से जुड़कर पानी निकासी का एक माध्यम था,जिसे सड़क स्थित मकान में रहने वालों ने नाले को पाटकर अपने सहन से जोड़ लिया,जिससे खेतों में निरन्तर जल भराव बना हुआ है|जिससे फसल पूरी तरह से नष्ट होने से कोई किसान अपनी फसल नही बचा सकता है।और जिस नाले के दवंगो ने सरहंगई से पाट लिया है।अधिक जलभराव होने पर उसी नाले से पानी खींचकर राष्ट्रीय राजमार्ग के नाले से होकर निकल जाता था|परन्तु नाले को पाटे जाने के चलते खेतों में जलभराव बना रहता है,दवंगो द्वारा चकरोड मार्ग को पाटकर अपने सहन से जोड़ लेने का भुगतान अब किसानों को भुगतना पड़ रहा है,जिसके चलते उक्त किसानों की फसले पूरी तरह पानी में गिर कर डूब चुकी है सभी किसानो ने तहसील प्रशासन से नाले को खुलवाए जाने तथा नाला पाटने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है जिससे किसान की कुछ फसल बचाई जा सके।साथ ही चिलौली,अंगुरी,नौखेडा़,मेहमानपुर,सुल्तानपुर बहेगी,बसंतपुर ग्राम क्षेत्र के आधा दर्जन किसान राजनरायन,कमलेश तिवारी,शुरेश तिवारी,सुरजपाल,देशराज मौर्या,रमेशचन्द्र वर्मा,आदि ने बताया की हम लोगो की 60% फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है इस बार अनाज खरीदकर ही खाना पडे़गा।एक सवाल के जवाव मे किसानो ने बताया कि अभी तक कोई राजस्व कर्मी हम लोगो के खेतो का सर्वे करने नही आया।हम सभी सरकार से मांग करते है कि जाँच करवाकर हम लोगो को नुकसान के हिसाब से मुआवजे की व्यावस्था करवाऐ नही तो इस बार मोल खरीदकर खाने के अलावा और कोई रास्ता हम लोगो के पास नही है।