October 5, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

अमेठी: पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गाल काटकर की हत्या

1 min read
Spread the love

पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गाल काटकर की हत्या

घटना की सूचना खुद आरोपी ने पुलिस की दी

शाहगढ़-अमेठी

पति पत्नी के रिश्ते को कलंकित कर देने वाला मामला कोतवाली क्षेत्र में बुधवार दोपहर को देखने को मिला। करवा चौथ का त्यौहार को महज अभी चन्द दिन बीते है, कि करवा चौथ के पावन पर्व पर प्रदेश से घर आये पति ने घर की कोठरी में ले जाकर पत्नी को धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी। तथा नाक काटकर घर के बाहर फेंक दिया। खुद ही घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दिया। विदित हो कि कोतवाली मुंशीगंज के श्रीपुर मजरे सोरांव वासी अनन्तराम पुत्र बैजनाथ उम्र 45 वर्ष करवाचौथ के पर्व पर नई दिल्ली से घर आया था। बुधवार को दोपहर लगभग 12 बजे पति का पत्नी कमला उर्फ कमलेश के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। तब गुस्साये पति ने कमरे में ले जाकर पत्नी पर ताबड़तोड़ प्रहार करके गला काट डाला। तथा नाक काटकर घर के बाहर फेंक दिया। घटना की सूचना स्वयं कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया। आरोपी ने घटना में प्रयुक्त हथियार घर के सामने तालाब में फेंक दिया। जिसे पुलिस बरामद करने में लगी हुई है। मृतका के तीन पुत्र क्रमशः सत्यम, शिवम व शुभम है। मृतका का बड़ा पुत्र नई दिल्ली में रहता है। घटनास्थल पर शांति व्यस्था कायम रखने के लिये पुलिस बल मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *