अमेठी: हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि सूरत बदलनी चाहिए- अबू आसिम आज़मी
1 min readहंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि सूरत बदलनी चाहिए- अबू आसिम आज़मी
अमेठी- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी जाति धर्म के लोगों को जोड़ने तथा मुस्लिम वोटरों को एकजुट करने की मुहिम को सफल करने के लिए हर सम्भव प्रयास को सफल करने के मक़सद को आगे बढ़ाते हुए महाराष्ट्र के सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी का परिवर्तन यात्रा काफ़िला जिले के कई कार्यक्रमों के बाद जायस नगर पहुंचा। कार्यक्रम का संचालन मौलाना गुफरान खान ने किया वहीं विधानसभा तिलोई के पूर्व एवं भावी प्रत्याशी जैनुल हसन एवं युवजन सभा जिलाध्यक्ष शमशाद खान जायसी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ अबू आसिम आज़मी का फूल माला पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है तथा बढ़ती महंगाई और बढ़ते अपराधिक मामलों पर रोक लगाने में सरकार पूरी तरह असफल है तथा इस बार 2022 में प्रदेश की जनता सपा सरकार चाहती है। युवजन सभा जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद रहबर सिद्दीकी ने बताया कि परिवर्तन यात्रा जायस नगर कार्यक्रम का नेतृत्व यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव चौधरी मोहसिन ने किया तथा अबू आसिम आज़मी को सुनने के लिये हजारों की संख्या में क्षेत्रीय जनता देर शाम तक मौजूद रही। इस मौके पर जिला महासचिव अरशद अहमद एडवोकेट, रचना कोरी, विमलेश सरोज, तुफैल अहमद, एहतसाम खान, खुर्शीद अहमद, जीयाउल हक़, रिजवान अहमद, महताब खान, सैय्यद यासीन, प्रदेश सचिव नदीम क़ासिम, जावेद अहमद, गुंजन सिंह, इसरार खान उर्फ गुड्डन, अनवर नेता आदि काफ़ी संख्या में समाजवादी पार्टी व युवजन सभा पदाधिकारी मौजूद रहे।