अमेठी: मनचलों की खैर नहीं -रश्मि यादव
1 min read
अमेठी -मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के दो नामचीन इंटर कॉलेज की छात्राएं आए दिन मनचलों का शिकार बंती रहती है तथा अपने को असहज महसूस करती रहती है तिलोई कस्बा से तिलोई नहर व इन्हौना रोड से लेकर सेमरौता मार्ग पर कभी ना कभी ये मनचले अपने मकसद में कामयाब होने के लिए तरह-तरह की घटनाएं कर देते हैं। जिसकी कई बार शिकायत थाने में की गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। जिसे मनचलों का मन बढ़ गया और अब मनचले मोटरसाइकिल लेकर फर्राटा भरते देखे जा सकते हैं लेकिन अब उन् मनचलों की सामत आने वाली है। तिलोई स्थित राजा विश्वनाथ शरण इंटर कॉलेज सुभाष पशुपतिनाथ इंटर कॉलेज मैं अधिक मात्रा छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं छुट्टी के टाइम इन मनचलों द्वारा जानबूझकर लडकियो की साईकिल मे पहले तो टक्कर मार कर गिरा देते है और जब छात्रा गिर जाती है तो इन्हीं मनचलों द्वारा बाइक से उतर कर छात्राओं को उठाने का काम करते हैं साथ ही गंदी हरकत करते हैं। मनसा गंदी होने के चलते आए दिन इसी तरह की घटना को अंजाम देते हैं।जिसकी कई शिकायतो के बाद कोई समाधान न होने पर छात्राएं सिर्फ मन मार के रह जाया करती है। यह दर्द भी किसी को नहीं पता पाती एक छात्र ने तो यहां तक कह दिया इन मनचलों पर अंकुश में लगा दो किसी दिन मेरे परिजन मेरा स्कूल भी जाना बंद करवा देंगे।इस तरह की घटनाओं से आगे छात्राएं शायद अब मुक्ति पाने वाली है क्योकि मोहनगंज कोतवाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह ने मोहनगंज थाना क्षेत्र के नंबर 4 हल्का में महिला चौकी प्रभारी रश्मी यादव को जिम्मेदारी सौपी है।वही महिला प्रभारी ने बताया कि छेडछाड़ की शिकायते बहुत सुनने मे आती रही है परन्तु इस समस्या के प्रति हम पूरी तरह से तैय्यार हूँ और ऐसी घटना करने वालो की अब खैर नही।गर मनचलो ने बत्तमीजिया बन्द ना की तो जेल की हवा खाने के लिए तैय्यार भी रहे।।