अमेठी: राजाभैया व सरदार पटेल का जन्मदिन मनाया गया
1 min readरिपोर्ट- एड०पवन कुमार मौर्य
अमेठी।जिला मुख्यालय के जामो कॉम्प्लेक्स स्थित जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के जिला कार्यालय पर रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह “राजा भैया” व भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिन हर्सोल्लास के साथ मनाया गया।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र विजय सिंह मुन्ना, प्रवक्ता शीतला मिश्रा, जिलाध्यक्ष चौधरी नफीस, जिला महासचिव अनिल सिंह पूर्व प्रमुख, प्रमुख प्रतिनिधि राजाराम पासी, सत्यदेव मिश्रा प्रधान जामों, सूर्य प्रकाश त्रिपाठी जिलाध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ, आदित्य पंडित उपाध्यक्ष युवा जनसत्ता दल लोकतांत्रिक व शौर्य प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष युवा जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा राजाभैया को तिलक कर उनके जन्म दिन के उपलक्ष्य में 11 किलो का पार्टी के रंग का केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में सम्पन्न तीन चरणों की जन सेवा संकल्प यात्रा की सफलता की चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने का संदेश दिया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजाभैया की घोषणा के अनुसार जिन सौ सीटों पर पार्टी के चुनाव में उतरने की बात कही जा रही है उसमें जिले की दो या तीन सीटों पर लड़ने की योजना है और इसको लेकर अभी से सभी को तैयारी में लग जाने के लिए कहा गया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी।