अमेठी: बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय बनवारीपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
1 min readबेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय बनवारीपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
बच्चों द्वारा रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता के साथ ही निकाली गई जन जागरूकता रैली।
1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे जनपद के समस्त युवा मतदाता सूची में अपना नाम अनिवार्य रूप से कराएं सम्मिलित।
अमेठी जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री अरुण कुमार के निर्देशन तथा मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप प्रभारी डॉ अंकुर लाठर के मार्गदर्शन में आज बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संविलयन विद्यालय बनवारीपुर विकासखंड भेटुआ जनपद अमेठी में *मतदाता जागरूकता कार्यक्रम* का आयोजन किया गया कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली, चित्रकला प्रतियोगिता, एवं रंगोली का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति ग्राम, प्रधान एवं विद्यालय परिवार तथा बच्चों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जागरूकता रैली को विद्यालय के प्रेरणा स्रोत डॉ0 घनश्याम द्विवेदी जी एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यदेव यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में बच्चों द्वारा तख्तियों पर मतदाता जागरूकता स्लोगन, बैनर एवं उद्घधोष के द्वारा सेवित क्षेत्र के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। तत्पश्चात चित्रकला प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों द्वारा चार्ट पर मतदाता जागरूकता संबंधी चित्रों के द्वारा प्रदर्शन करते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इसी के साथ साथ भारत देश के मानचित्र पर *”NO VOTER TO BE LEFT BEHIND”* स्लोगन का उल्लेख करते हुए अध्ययनरत बालिकाओं द्वारा रंगोली का विहंगम दृश्य भी बनाया गया। जिसकी सभी ने भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात बच्चों को फल वितरित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद पाठक ने बताया कि सोमवार को आर0आर0 पीजी कालेज अमेठी में जिलाधिकारी महोदय द्वारा मतदाता डेस्क एवं वोटर रजिस्ट्रेशन एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का शुभारंभ 11:00 बजे किया जाएगा।