अमेठी: 04 गुण्डे किए गए जिला बदर।
1 min read04 गुण्डे किए गए जिला बदर।
अमेठी 2 व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ा रूख अपनाते हुये जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 04 गुण्डों को जिला बदर किया है उनमें मनीष चंद्र सिंह पुत्र हरीश चंद्र सिंह निवासी ग्राम पुरे रामदीन वैश्य मजरे अहुरी थाना मोहनगंज, महमूद उर्फ गुड्डू पुत्र इंजाद निवासी ग्राम पुरे ठुन्नी मजरे नवांवा थाना मोहनगंज, रोहित दुबे पुत्र गायत्री प्रसाद निवासी ग्राम टोड़ीराम दुबे का पुरवा मजरे देवारदेवकली थाना मुंशीगंज, निशांत सरोज पुत्र राम प्यारे निवासी ग्राम रैकवारनका पुरवा मजरे खरावां थाना गौरीगंज जनपद अमेठी के नाम सम्मिलित है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय गुंडा तत्व एवं अपराधिक कार्य में संलिप्त लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं, जनपद के किसी भी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोई भी असामाजिक तत्वों द्वारा यदि लोकशांति व लोक सुरक्षा को भंग करने का प्रयास किया जाएगा तो उसके विरुद्ध तत्काल निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं।