विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर निकाली गई रैली।
1 min readविभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर निकाली गई रैली।
अमेठी मलिक मोहम्मद भारतीय इंटर कॉलेज जायस व जीजीआईसी सिंहपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकालकर मतदाता पुनरीक्षण अभियान एवं मतदाता जागरूकता के संबंध में जन सामान्य को जागरूक किया गया। इस रैली अभियान में कक्षा 11 एवं कक्षा 12 के छात्रों ने रैली निकालकर जागरूक किया। रैली में प्रधानाचार्य एवं सभी अध्यापकों द्वारा आसपास के गांव के लोगों को वर्तमान में 1 नवंबर से 30 नवंबर तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी तथा उन्हें अवगत कराया कि इस दौरान आप अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करा सकते हैं तथा यदि वोटर आईडी में नाम गलत है तो उसे सही भी करा सकते हैं।