शासन के आदेश के बाद भी नही मिल सका बेतन, दीवाली पर बेतन नही मिला| सरकार की मंशा सिर्फ हवा हवाई
1 min readअमेठी| विद्दुत विभाग के मीटर रीडरों की पिछले २ माह की सेलरी ना मिलने के कारण मीटर रीडरो ने मुख्य अभियंता से मिलकर एक लिखित पत्र दिया जिसमे जल्द ही सैलरी दिलवाने की मांग की गयी है |
पुरानी मीटर रीडरो की कम्पनी का टेंडर समाप्त होने के कारण नयी कम्पनी को टेंडर मिला जो कि पहले से भी कल सैलरी मे काम कराना चाह रही है जिससे सभी मीटर रीडर असहमत दिखे और कहा कि हम लोगो का शोषण किया जा रहा है|
मीटर रीडरों ने कहा कि जिस प्रकार से कार्वी कम्पनी 8000 रुपये 1350 बिल बनाने का देती थी उसी प्रकार टीडीएस कम्पनी को भी देना चाहिये| अमेठी के मीटर रीडरों ने उपजिलाधिकारी को भी पत्र सौपा| इस मौके पर विष्णु कौशल, अंकित यादव, सौरभ दुवेदी, राम जी, आशुतोष सिंह (गुड्डू) आशुतोष श्रीवास्तव , हिमांशू , शुभम, प्रीत रंजन प्रकाश, सौरभ गुप्ता, मंजरे अकबर, शिव भवन, अरविन्द पटेल आदि जनपद के समस्त रीडर अपनी समस्या लेकर उपस्थित रहे|
आपको बता कि कुछ दिन पूर्व टी डी एस कम्पनी द्वारा प्रतिभूति के नाम पर किये जा रहे धन उगाही के बिरोध में कार्य बहिष्कार कर धरना स्थल इको गार्डन आलमबाग लखनऊ पहुंचे लखनऊ के मीटर रीडर जिसके बाद कम्पनी के उच्च अधिकारीयों द्वारा संगठन के मंच पर पहुंच कर समझौते का किया गया प्रयास। संगठन पदाधिकारियों द्वारा सिक्योरिटी मनी के नाम पर की जा रही उगाही का किया गया बिरोध।