अमेठी: “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत 750 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत लगभग 01 करोड़ रूपये) के साथ 01 गिरफ्तार ।
1 min read“नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत 750 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत लगभग 01 करोड़ रूपये) के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व *“नशा मुक्त अमेठी अभियान”* के तहत दिनांक 02.11.2021 को वरिष्ठ उ0नि0 मिथिलेश कुमार सिंह थाना शिवरतनगंज मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार अभियुक्त लवकुश पाण्डेय पुत्र गया प्रसाद नि0 धरगही मजरे हथरोना थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी को धरगही गांव के पास से समय करीब 06:15 बजे शाम में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 750 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ । मोटरसाइकिल हीरो हाण्डा स्प्लेण्डर संख्या यूपी 32 डीके 5037 के कागज मांगने पर दिखा न सका । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि यह स्मैक मैने गुड्डू तिवारी जो बाराबंकी का रहने वाला है उसी से ले आया हूँ और मैं इसे फुटकर बेचता हूँ । थाना शिवरतनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारी स्थान-* धरगही गांव के पास से *समय-* 06:15 बजे शाम *दिनांक-* 02.11.2021
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
• लवकुश पाण्डेय पुत्र गया प्रसाद नि0 धरगही मजरे हथरोना थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
*फरार अभियुक्त का नाम व पता-*
• गुड्डू तिवारी पुत्र अज्ञात नि0 कस्बा हैदरगढ़ थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी ।
*बरामदगी-(कीमत लगभग 01 करोड़ रूपये)*
• 750 ग्राम अवैध स्मैक ।
*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-*
1. मु0अ0सं0 269/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
2. मोटरसाइकिल हीरो हाण्डा स्प्लेण्डर संख्या यूपी 32 डीके 5037 (एमवी एक्ट)
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 विवेक कुमार सिंह थानाध्यक्ष शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
2. व0उ0नि0 मिथिलेश कुमार सिंह थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
3. उ0नि0 प्रदीप यादव थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
4. हे0का0 अवधेश रावत थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
5. हे0का0 महेश यादव थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
6. का0 विनय गौतम थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0असं0 08/97 धारा 436,504,506 भादवि व 3(2)4 एससी/एसटी एक्ट थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।