भारतीय साक्षरता अभियान बडौदा आरसेटी परिसर गौरीगंज में हुआ आयोजित।
1 min readभारतीय साक्षरता अभियान बडौदा आरसेटी परिसर गौरीगंज में हुआ आयोजित।
अमेठी ,जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक विमल कुमार गुप्ता ने बताया कि 02 नवम्बर, 2021 को भारतीय रिजर्व बैंक वित्तीय समावेशन और विकास विभाग लखनऊ द्वारा भारतीय साक्षरता अभियान बडौदा आरसेटी परिसर गौरीगंज में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में आसपास के कई गांव के ग्रामीण, किसान, विक्रेता, छात्र एवं युवाओं ने भाग लिया तथा भारतीय रिजर्व बैंक के शीर्ष अधिकारियों द्वारा वित्तीय समावेशन के बारे जानकारी प्रदान की गयी। उपप्रबन्रिक भारतीय रिजर्व बैंक श्री एम.टी. गुइते ने बताया कि किस प्रकार हमे सभी बैंक योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए एवं समय पर बैंक के नियमानुसार अपना भुगतान करते रहना चाहिए। एल.डी.ओ. भारतीय रिजर्व बैंक के0 अजय मनिकंटा ने प्रतिभागियो को बचत, वित्तीय योजना के महत्व के बारे में बताया और प्रतिभागियों को औपचारिक चौनलों के माध्यम से बैकिंग और बचत की आदत को विकसित करने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होेनें आरवीआई की भूमिका और कार्याे, मुद्रा नोटो की की सुरक्षा सुविधाओं, बैंकिंग लोकपाल योजना और अन्यक शिकायत निवारण तंत्रों के बारे लोगों का जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान सहायक महाप्रबन्धयक शिवसिंह ने अधिकारी व प्रतिभागियों को बैंक के साथ उपलब्ध विभिन्न सरकारी योजनाओं, ई भुगतान, उत्पादों जैसे एनईएफटी, यूपीआई, क्रेडिट और डेबिट कार्ड आदि वित्तीय लेनदेन करते समय क्यां करें, क्या न करें के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में वित्तीय समावेशन के विषयवस्तु को रोचक बनाने के लिए जादूगर का भी प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित तीन सौ से अधिक जनसमूह ने बडे ही ध्यान से वित्तीय समावेशन का ज्ञान प्राप्त किया। जादूगर ने मनोरंजन करते हुए सभी को वित्तीय समावेशन के साथ बैंको से क्या्-क्या लाभ प्राप्त हो सकते है, की भी जानकरी को प्रदान की। बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्षेत्रीय प्रमुख श्री ब्रह्मानंद द्विवेदी ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के लिए बहुत आभार ब्यसक्त् किया और बैंक ऑफ बडौदा की वित्तीय समावेशन मे योगदान के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि वर्तमान वर्ष में बैंक ऑफ बडौदा ने 46 वित्तीय समावेशन कार्यक्रम आयोजित कर 959 लोगों को प्रशिक्षित किया। जनपद में बडौदा आरसेटी ने अभी तक 259 कार्यक्रमों में 7675 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया है जिनका सेटलमेंट 70 प्रतिशत है। उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक के उच्चािधिकारियों को अधिक से अधिक जनता को बैकिंग सेवा प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। भारतीय रिजर्व बैंक उपमहाप्रबन्धक चयनित प्रतिभागियों को सम्मा्नित भी किया, बैंक ऑफ़ बड़ौदा अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक विमल कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी आये हुए अधिकारियो एवं सम्मानित किसान, महिलाओं एवं शिक्षार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक के उपमहाप्रबन्धक एम.टी. गुइते, शिवसिंह अधिकारी सहायक महाप्रबन्धक, एल.डी.ओ. के0 अजय मनिकंटा, अधिकारी अनुपम पी0 कुजुर, मीथिलेश यादव एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्षेत्रीय प्रमुख ब्रह्मानंद द्विवेदी, बैंक अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहें।