अमेठी: थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा 120 किग्रा0 गोमांस के साथ 04 गिरफ्तार
1 min readथाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा 120 किग्रा0 गोमांस के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियो के धर पकड़ हेतु चलाये जा अभियान के क्रम में दिनांक 03.11.2021 को उ0नि0 तनुज कुमार पाल चौकी प्रभारी इन्हौना थाना शिवरतनगंज मय हमराह द्वारा तालाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो मोटरसाइकिल पर सवार 04 अभियुक्त 1.मो0 रईस पुत्र मो0 सरवर, 2.मो0 जाबिर पुत्र मो0 रमजान, 3.आबिद पुत्र दोस्त मोहम्मद, 4.अफसर पुत्र असगर को शिवगढ़ से दिलावल जाने वाले रास्ते पर समय करीब 05:15 बजे भोर में गिरफ्तार किया गया । दो मोटरसाइकिल पर रखे प्लास्टिक की बोरियों में चारो अभियुक्तों के कब्जे से कुल 120 किग्रा0 गोमांस बरामद हुआ । मोटरसाइकिल संख्या यूपी 32 ईजेड 7206 व यूपी 33 एजेड 7085 के कागज मांगने पर दिखा न सके । थाना शिवरतनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता–
1. मो0 रईस पुत्र मो0 सरवर
2. मो0 जाबिर पुत्र मो0 रमजान
3. आबिद पुत्र दोस्त मोहम्मद
4. अफसर पुत्र असगर निवासीगण दिलावलगढ़ मजरे आजादपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
बरामदगी
• 120 किग्रा0 गोमांस ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही:
1. मु0अ0सं0 270/21 धारा 5/8 गोवध निवारण अधि0 थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
2. मोटरसाइकिल संख्या यूपी 32 ईजेड 7206 (एमवी एक्ट) ।
3. मोटरसाइकिल संख्या यूपी 33 एजेड 7085 (एमवी एक्ट) ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*-
1. उ0नि0 तनुज कुमार पाल चौकी प्रभारी इन्हैना थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
2. उ0नि0 महेन्द्र सरोज थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
3. का0 कुलदीप वर्मा थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
4. का0 वीरेन्द्र सरोज थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
5. का0 अजय सिंह थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
6. का0 विनय कुमार थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
7. का0 अतुल कुमार थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
8. का0 वीरेन्द्र यादव थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।