अमेठी: समाजसेवी राजेश अग्रहरि का सराहनीय कार्य

रिपोर्ट — पवन कुमार मौर्य
अमेठी-समाजसेवी राजेश अग्रहरि का सराहनीय कार्य,
माता पिता के द्वितीय पुण्यतिथि के दो दिन पूर्व आज दिपावली के उपलक्ष्य में राजेश अग्रहरि ने फैक्ट्री के वर्कर व क्षेत्र के हजारों लोगों को वितरण किया कंबल व मिष्ठान,
राजेश अग्रहरि ने दीपावली के उपलक्ष्य में आज क्षेत्र के 7 गरीब असहाय लोगों को सहयोग राशि व मिष्ठान देकर दिपावली की बधाई दी,
वहीं गंभीर बीमारी से ग्रस्त ठेंगहा निवासी अजय बरनवाल को इलाज के लिए दिए, 50 हजार रुपए की सहयोग राशि,
राजेश अग्रहरि ने कहा इस दिपावली पर किसी असहाय और गरीब लोगो के घर पर अंधेरा न हो,हम लोगों से अपील करते हैं की हमारे तरीके से क्षेत्र के सभी सम्मानित लोग गरीब असहाय लोगों की सेवा करें जिससे क्षेत्र के गरीब और असहाय लोगों के घर आज दिपावली अच्छे से मनाई जा सके|